India vs Australia 2nd ODI : Virat Kohli & Co. aims to bounce back in Sydney| वनइंडिया हिंदी

2020-11-28 55

All eyes will be on Virat Kohli & co. as they step out for the 2nd ODI in the same stadium where they were convincingly beaten by Aaron Finch’s Australia in the first ODI. India are trailing 1-0 in three-match series, which makes the 2nd ODI a must-win for the visitors. A little slip-up would mean India losing the series - and this is not how Virat Kohli wants to start the series. India will hope to display a better bowling and fielding performance in the middle at SCG on Sunday, while the hosts will only look to repeat a similar performance.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में ही खेला जाएगा. टीम इंडिया इस समय तीन मैचों की वनडे सीरिज में 1-0 से पिछड़ रही है. पहला मैच गंवाने के बाद अगर टीम इंडिया को अब सीरिज जीतनी है तो हर हाल में बचे हुए दोनों मुकाबले जीतने हों. अब दूसरे मैच में जहाँ टीम इंडिया को छठे गेंदबाज का जवाब ढूँढना है. वहीँ, ऑस्ट्रेलिया की तरफ से बुरी खबर ये है कि उनके ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस बाहर हो सकते हैं. स्टोइनिस को मैच के दौरान गेंदबाजी करते हुए पेट की बायीं तरफ दर्द महसूस हुआ था. जिसकी वजह से उन्हें पूरे मैच से ही बाहर होना पड़ा. खबर ये है कि स्टोइनिस की जगह कैमरन ग्रीन या फिर हेनरिक्स को मौका मिल सकता है.

#ViratKohli #TeamIndia #INDvsAUS